बीसीबी प्रमुख के सामने साकिब ने घुटने टेके

रविवार, 24 जनवरी 2010 (18:59 IST)
बांग्लादेश क्रिकेट में आज उस फोटोग्राफ के प्रकाशित होने से नया विवाद पैदा हो गया, जिसमें कप्तान साकिब अल हसन को अपने देश के बोर्ड प्रमुख के सामने घुटने टेककर माफी माँगते हुए दिखाया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एएचएम मुस्तफा कमाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के सम्मान समारोह के दौरान भारत के खिलाफ हालिया प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की थी, जिसका साकिब ने भी करारा जवाब दिया था। रिपोर्ट के अनुसार इस ऑलराउंडर को हालाँकि अपनी इस प्रतिक्रिया के लिए माफी माँगनी पड़ी।

‘द डेली स्टार’ के अनुसार कमाल ने समारोह के दौरान कहा कि आपको अधिक जिम्मेदार होना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पेशेवर होने के नाते खिलाड़ियों से मैं हमेशा शत प्रतिशत प्रदर्शन चाहता हूँ और आपको जीत की आदत डालनी होगी। यह स्वीकार्य नहीं होगा कि पिछले दिन आप जीत दर्ज करते हो और अगले दिन हार जाते हो।

बांग्लादेश भारत और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में सभी मैच हार गया था। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उसे 113 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

कमाल ने कहा कि हम मैच नहीं जीत सकते तो कम से कम उसे ड्रॉ तो करा सकते हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अपेक्षा पर खरा उतरना होगा। कमाल की इस टिप्पणी पर साकिब ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्होंने बोर्ड प्रमुख को टीम की आलोचना करते समय संयम बरतने की सलाह दे डाली। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें