ब्रेट ली का ध्यान भारतीय दौरे पर

शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (01:12 IST)
ब्रेट ली को भारत में वह दर्जा हासिल है, जिसकी उनके साथी खिलाड़ी केवल कल्पना कर सकते हैं और इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि वह शादी टूटने के गम को भुलाकर भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

ली ने लिज केंप के साथ शादी टूटने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भाग नहीं लिया तथा उन्होंने कुछ दिन अकेले में बिताए। वह शुरू में भारत के खिलाफ श्रृंखला से हटने के बारे में सोच रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल दिया और अब वह भारत में पहला टेस्ट मैच खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं।

ब्रेट ली ने कहा कि भारत दौरा करने के लिए बेहतरीन स्थान है। वहाँ की संस्कृति खाना लोग माहौल और दर्शक सभी का कोई जवाब नहीं। वहाँ के दर्शक भारतीय टीम का हौसला बढ़ाएँगे लेकिन तब भी वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चाहते हैं। वह क्रिकेट खेलने के लिए कड़ा स्थान है, लेकिन वहाँ बड़ा मजा आता है।

ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा करेगा। इस श्रृंखला के चार टेस्ट मैचों की शुरुआत 9 अक्टूबर से होगी। ली ने स्वीकार किया कि वह शुरू में इस दौरे से हटने पर विचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले तक मेरे दिमाग में यह बात आई थी कि जब मुझे लग रहा था कि मैं इस दौरे के लिए तैयार नहीं हूँ, विशेषकर मानसिक रूप से लेकिन अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ और दौरे के लिए तैयार हूँ।

हालाँकि ली ने अपनी शादी के तनाव के बारे में बात नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि डार्विन में टीम के साथियों के साथ जुड़ना अच्छा रहा। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि सिडनी से बाहर जाना एक अच्छा कदम साबित हुआ। यहाँ पर आना और डार्विन में कुछ समय व्यतीत करना अच्छा रहा।

ली ने कहा जितने समय मैं क्रिकेट से शारीरिक और मानसिक रूप से बाहर रहा सच कहूँ तो इससे मैं थोड़ा तरोताजा महसूस कर रहा हूँ इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह मेरे क्रिकेट करियर को बढ़ाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा मैं ठीक हूँ, फिट महसूस कर रहा हूँ। मैं तरोताजा हूँ और भारत दौरे के लिए तैयार हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें