दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि वह गेंद से छेड़छाड़ के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच यहाँ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को ब्रॉड ने हाशिम अमला के एक रक्षात्मक शॉट को जूते से रोका।
वीडियो फुटेज में देखा गया है कि इसके बाद ब्रॉड ने गेंद को अपने जूते से दबाया। दिन का खेल समाप्त होने के बाद मेजबान टीम ने आईसीसी मैच रेफरी रोशन महानामा के समक्ष इस मामले को उठाया था।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला अब पूरी तरह महानामा के हाथ में है। उधर आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे दक्षिण अफ्रीका की ओर से ब्रॉड के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है और उसकी तरफ से यह मामला समाप्त हो चुका है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि ब्रॉड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है। चौथे दिन का खेल शुरु होने के साथ ही शिकायत दर्ज करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।
बयान में कहा गया है कि अंपायरों ने भी वीडियो फुटेज देखने के बाद ब्रॉड के खिलाफ आईसीसी आचार संहिता की धारा 42.3 के उल्लंघन का मामला नहीं चलाने का फैसला किया है, इसलिए आईसीसी की तरफ से यह मामला समाप्त हो चुका है।
दक्षिण अफ्रीका अगर चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले इस मामले में आईसीसी से आधिकारिक शिकायत करता तो महानामा के पास मामले की जाँच करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था, लेकिन मेजबान टीम ने ब्रॉड के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की। (वार्ता)