भारतीय क्रिकेटरों ने रात्रिभोज किया

शनिवार, 23 जनवरी 2010 (12:16 IST)
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रजीत मितर ने कल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया, जो रविवार को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेगी।

उच्चायुक्त ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कोच गैरी कर्स्टन का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उच्चायोग के सूत्रों ने कहा कि यह टीम के सम्मान में दिया जाने वाला पारंपरिक भोज है और इसमें यहाँ मौजूद भारतीय समाज की कई हस्तियाँ शिरकत करती हैं।

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने इसमें डेढ़ घंटे बिताए और पार्टी का लुत्फ उठाया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें