भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करें-द्रविड़
बुधवार, 18 जून 2014 (12:53 IST)
FILE
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे को चुनौतीपूर्ण करार दिया लेकिन उन्हें भरोसा है कि अगर गेंदबाज तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो टीम इंडिया मेजबान टीम को चुनौती दे पाएगी।
इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होने वाली है। अगर भारत के कुछ गेंदबाज श्रृंखला के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे लगता है कि यह श्रृंखला शानदार रहेगी।
भारत को 1959 के बाद पहली बार 5 टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है और द्रविड़ का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के पिछले 2 विदेशी दौरों पर दर्शाया है कि उसके पास अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 5 टेस्ट की श्रृंखला कभी आसान नहीं होती लेकिन मेरा मानना है कि भारत की टीम काफी अच्छी है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में पिछली 2 श्रृंखलाओं में मैंने देखा कि दोनों श्रृंखलाओं में वह टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंचे। यह जोहानिसबर्ग में हो या फिर न्यूजीलैंड में। उनके पास मौका था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए।
क्या इंग्लैंड में 20 विकेट चटका सकते हैं भारतीय गेंदबाज...
द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सही समय और अच्छी श्रृंखला है हम यह कर दिखाएं और विदेशी में एक या दो टेस्ट मैच जीतें। अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि उनकी टीम युवा है जो विकास कर रही है। मुझे लगता है कि चुनौती एक बार फिर 20 विकेट हासिल करने की भारत की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि आपको 20 विकेट चटकाने का तरीका ढूंढना होगा। आपने पिछले मैच में देखा कि श्रीलंका की टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ 20 विकेट चटकाने में सक्षम नहीं दिख रही थी। उपमहाद्वीप की टीमें जब विदेशों का दौरा करती हैं तो यह उनके लिए बड़ी चुनौती बन जाती है।
भारत के इंग्लैंड दौर की शुरुआत 26 जून से लीसेस्टर के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच से होगी। मेहमान टीम को इसके बाद 1 से 3 जुलाई तक डर्बीशर के खिलाफ भी 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है जिसके बाद ट्रैंटब्रिज में 9 जुलाई से 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी।
दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 17 से 21 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट साउथम्पटन के एगियास बाउल में 27 से 31 जुलाई के बीच होगा। अंतिम 2 टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (7 से 11 अगस्त) और द ओवल (15 से 19 अगस्त) तक खेले जाएंगे।
वैसे तो टेस्ट श्रृंखला के लिए घोषित भारतीय टीम में कई मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं लेकिन द्रविड़ का मानना है कि अगर इंग्लैंड में मौसम गर्म हुआ तो टेस्ट में बाद के दिनों में 2 स्पिनर रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अच्छी भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर मौसम गर्म रहा और अगर टेस्ट चौथे और 5वें दिन तक चला तो इंग्लैंड में गेंद घूमने लगेगी और अश्विन तथा जडेजा जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
द्रविड़ ने कहा कि अश्विन और जडेजा काफी युवा हैं इसलिए वे जितना ज्यादा खेलेंगे, वे उतना ही बेहतर होंगे। यह देखना रुचिकर होगा कि भारत दोनों को एकसाथ टीम में शामिल कर सकता है या नहीं। अगर भारत दोनों को एक साथ शामिल कर पाया और परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो यह बहुत अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि मुझे (2002 में) हेडिंग्ले में जीत याद है जिसमें एक ही टेस्ट में अनिल (कुंबले) और हरभजन (सिंह) दोनों एकसाथ खेले थे (और मिलकर 11 विकेट लिए)।
यह बहुत अच्छा होगा अगर भारत दोनों को शामिल कर सके लेकिन यह पूरी तरह से परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। पूर्व कप्तान ने मध्यम गति के तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड की पिचों पर फुल लेंथ की गेंदें फेंकने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि यह समय है, जब अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को जहीर खान की अनुपस्थिति में चुनौती का सामना करते हुए गेंदबाजी का नेतृत्व करना चाहिए। (भाषा)