गत चैम्पियन भारत अगले साल न्यूजीलैंड में 15 से 30 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में क्वालीफायर अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा।
भारत को ग्रुप 'ए' में इंग्लैंड, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अमेरिका और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 11 और 12 जनवरी को अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत को पहला मैच 15 जनवरी को खेलना है। इसके बाद 17 जनवरी को उसे हांगकांग से भिड़ना है। प्रारंभिक दौर में उसे आखिरी मैच 21 जनवरी को इंग्लैंड से खेलना है।
आईसीसी ने यहाँ जारी बयान में कहा कि 16 टीमों के इस टूर्नामेंट के दस मैचों का ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण होगा जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है।
टीमों को चार ग्रुपों में बाँटा गया है। ग्रुप ए और सी क्राइस्टचर्च में खेलेंगे जबकि ग्रुप बी क्वींसटाउन, ग्रुप डी नेपियर और पामेरस्टोन नार्थ में खेलेगा।