भारत के खिलाफ खेल सकते हैं दिलशान

शनिवार, 9 जनवरी 2010 (10:15 IST)
फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का रविवार को भारत के खिलाफ अंतिम लीग मैच में खेलना लगभग तय है। श्रीलंका के टीम मैनेजर ब्रैंडन कुरुप्पू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका के बांग्लादेश को नौ विकेट से हराने के बाद कुरुप्पू ने संवाददाताओं से कल यहाँ कहा कि दिलशान अपनी ग्रोइन की चोट से लगभग उबर गए हैं और उनके रविवार को खेलने की उम्मीद है।

कुरुप्पू ने कहा ‘हम तो आज भी (बांग्लादेश के खिलाफ) उन्हें खिलाने पर विचार कर रहे थे लेकिन फिर हमने ऐसा नहीं किया। उसके भारत के खिलाफ खेलने की काफी अच्छी संभावना है।’

वर्ष 2009 में खेल के सभी प्रारूपों में काफी सफल रहे दिलशान ने चार जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में 104 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और इस दौरान वह चोटिल हो गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें