भारत को टक्कर दे सकते हैं-तमीम

शनिवार, 23 जनवरी 2010 (18:23 IST)
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि मेजबान टीम ना सिर्फ दूसरे टेस्ट में भारत को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है बल्कि मेहमान टीम को हराकर श्रृंखला में बराबरी भी हासिल कर सकती है।

तमीम ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम ऐसी टीम नहीं हैं कि आप आओ और खेलकर चले जाओ। हम उन्हें टक्कर दे सकते हैं। अगर हम पहले टेस्ट की गल्तियों को नहीं दोहराते हैं तो हम ड्रॉ या जीत के रूप में सकारात्मक नतीजा हासिल कर सकते हैं।

पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों की कथित छींटाकशी के बारे में पूछने पर तमीम ने कहा कि छींटाकशी खेल का हिस्सा है। हमारे मैदान के बाहर भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसे वह खेल का सर्वोच्च प्रारूप मानते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे एकदिवसीय मैचों में रन बनाने में लत्फ आता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। टेस्ट क्रिकेट में मैं अधिक से अधिक लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता हूँ और यहाँ एकाग्रता मायने रखती है। अगर आप लंबे समय तक बल्लेबाजी कर पाते हो तो रन बना पाओगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें