भारत दौरे से मालामाल हो जाएगा पीसीबी

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008 (10:37 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सुरक्षा कारणों से इस वर्ष अप्रैल-मई में प्रस्तावित पाकिस्तान दौरा रद्द किए जाने से हताश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस वर्ष के अंत में होने वाले भारत दौरे को लेकर बहुत उत्साहित है।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें भारत दौरे का बेसब्री से इंतजार है। हम आशा कर रहे हैं कि इस दौरे से हमें लगभग 1.5 से दो अरब रुपए का लाभ होगा।

हालाँकि हम इस वर्ष एशिया कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन इससे हमें तय राशि ही मिलेगी। अगले सत्र के लिए टेलीविजन अधिकार अगस्त में बेचे जाने हैं। लेकिन अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होने और सुरक्षा चिंताओं से नीलामी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें