बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित कर दिया। टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले जहीर खान को मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सिरीज भी चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पराजित कर दिया।
बांग्लादेश की दूसरी पारी टेस्ट के चौथे दिन लंच के अगले ही ओवर में 312 रनों पर ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए 2 रनों का मामूली लक्ष्य दिया गया, जिसे उसने बिना विकेट खोए पहले ही ओवर में हासिल कर लिया।
मैच के तीसरे दिन 228/3 के स्कोर पर थी, लेकिन लंच से पहले जहीर खान ने आज एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को ढहा दिया। प्रझान ओझा ने लंच से पहले मोहम्मद अशरफुल (25) और सकीब अल हसन (7) को आउट करके बांग्लादेश की पारी में सेंध लगा दी थी।
जहीर ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच में कुल दस विकेट चटकाए। प्रज्ञान ओझा ने दो विकेट लिए, जबकि हरभजनसिंह को एक विकेट मिला।
अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा
बांग्लादेश 233 और 312 भारत 544/8 पारी घोषित और 2/0