आईसीसी अध्यक्ष डेविड मोर्गन चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू हों क्योंकि उनका मानना है कि इन दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता एशेज जितनी बड़ी है।
मोर्गन ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को सुधारने में मदद करना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच मुंबई आतंकी हमले के बाद नवंबर 2008 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला गया है।
मोर्गन ने ‘द न्यूज’ से कहा कि फिलहाल मैं जिस चीज पर काम कर रहा हूँ, वह बीसीसीआई को आईसीसी प्रतियोगिताओं के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ अधिक द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए मनाना है।
उन्होंने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान बनाम भारत मैच एशेज के बराबर है। यह दोनों देशों के लिए काफी अहम है कि ये दोनों क्रिकेट के मैदान पर टेस्ट मैचों में अपनी प्रतिद्वंद्विता दोबारा शुरू करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे। मोर्गन ने कहा कि पाकिस्तान में अस्थिर हालातों के कारण क्रिकेट को जो नुकसान हो रहा है वह चिंता की बात है। (भाषा)