भारत-श्रीलंका के क्रिकेट रिश्तों में खटास संभव

बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (18:31 IST)
श्रीलंकाई खेल मंत्रालय का अपने क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से वापस बुलाने का निर्णय ‘काफी विस्फोटक स्थिति’ पैदा कर सकता है।

श्रीलंकाई बोर्ड के विश्व क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली बोर्ड बीसीसीआई के साथ रिश्तों के लिए यह चिंता की बात है। एक प्रमुख अखबार ने आज यह बात कही।

मंत्रालय ने कल आईपीएल में भाग ले रहे श्रीलंकाई क्रिकेटरों से कहा था कि वह जल्दी स्वदेश लौटकर 14 मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारियाँ शुरू करें।

डेली मिरर ने आज कहा, ‘ताजा घटना से श्रीलंका के विश्व क्रिकेट में वित्तीय रूप से शक्तिशाली बीसीसीआई के साथ तनाव वाली स्थिति पैदा होना लगभग तय है क्योंकि बीसीसीआई कहीं न कहीं विश्व क्रिकेट में दबदबा रखता है।’

अखबार ने आगे कहा कि खेल मंत्री महिन्द्रानंदा अलुतगमांगे ने भारत की इस बात पर आलोचना की थी कि मुंबई में हुए विश्वकप के फाइनल में श्रीलंकाई नेताओं के साथ रूखा व्यवहार किया गया, इसी आलोचना के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में निर्णय लिया गया।

खेल मंत्री की ‘आईपीएल से पहले देश’ नीति के तहत मंत्रालय ने कहा कि मंत्री जल्द ही सर्कुलर जारी करेंगे जो सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए अन्य प्रतिबद्धओं से पहले राष्ट्रीय कर्तव्य को अनिवार्य बनाएगा। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के दो टीमों में श्रीलंकाई खिलाड़ी कप्तान हैं और इसके अलावा कई अन्य अहम लंकाई खिलाड़ी इस टी-20 टूर्नांमेंट में खेल रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें