मजोला लौटाएँगे मोदी को राशि

शुक्रवार, 13 अगस्त 2010 (12:16 IST)
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड मजोला 10 लाख रैंड से ज्यादा की राशि इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित अध्यक्ष ललित मोदी को लौटाएँगे।

ऐसा माना जाता है कि मोदी ने यह राशि उन्हें बोनस के तौर पर दी थी क्योंकि वे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल के दूसरे सत्र की मेजबानी करने के लिये सहमत हो गए थे।

अफ्रीकंस डेली बील्ड की रिपोर्ट के अनुसार मजोला ने सीएसए की कार्यकारी समिति के साथ हुई अत्यावश्यक टेलीफोन कांफ्रेस में यह राशि वापस देने की पेशकश की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें