मलिंगा खेलेंगे सेमीफाइनल

रविवार, 3 जून 2007 (18:32 IST)
टखने की चोट के कारण तीन मैचों से बाहर रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासित मलिंगा के जमैका में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने की पूरी संभावना है।

श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्द्घने ने बुधवार को यहाँ आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के सुपर आठ लीग मैच में आठ विकेट से जीत के बाद कहा कि मलिंगा 90 फीसदी फिट हो चुके हैं। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी उतारा जा सकता था मगर हमने जोखिम लेना सही नहीं समझा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को नहीं खेले चामिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन को आयरलैंड से मैच में उतारा गया। श्रीलंका ने आयरलैंड को सिर्फ 77 रन पर आउट कर दिया जो टूर्नामेंट का अब तक का सबसे कम योग है।

जयवर्द्घने ने बताया कि मलिंगा ने सुबह नेट पर पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा कि मगर हम अपने स्ट्राइक गेंदबाज के साथ कोई जोखिम नहीं ले सकते थे। सेमीफाइनल में उनका खेलना लगभग पक्का है।

मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर आठ मैच में चार गेंदों पर चार विकेट लेकर एक अनूठा कारनामा कर दिखाया था। अभ्यास के दौरान बाएँ टखने में चोट लग जाने की वजह से वे पिछले तीन मैच नहीं खेल सके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें