रेलवे ने अखिल भारतीय अंतर प्रांत सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड को 122 रन से हराया जबकि हैदराबाद ने पंजाब को तीन विकेट से शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने कप्तान मिताली राज के नाबाद 98 रन की बदौलत पाँच विकेट पर 207 रन बनाये। झारखंड के लिए नीतू सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में झारखंड की टीम 41.3 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई। प्रीति डिमरी और रूमेली धर ने तीन-तीन विकेट लिए।
एक अन्य मैच में पंजाब ने 48.3 ओवर में 109 रन बनाए। हैदराबाद ने 39.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।