मियाँदाद को पाक क्रिकेट की चिंता

बुधवार, 13 जून 2007 (00:46 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियाँदाद ने मंगलवार को अपना 50वाँ जन्मदिन मनाते हुए राष्ट्रीय टीम के भविष्य के प्रति चिंता जताई।

मियाँदाद ने कहा मेरे लिए पाकिस्तान के क्रिकेट से अहम कुछ भी नहीं है, लेकिन सच्चाई है कि हम कहीं भी नहीं जा रहे और हमारे क्रिकेट ढाँचे में आगे बढ़ने की राह ही नहीं है।

उन्होंने कहा 50 साल की उम्र में एक आदमी इतना देख और कर लेता है कि वह आराम और शांति चाहता है। मैं सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेट को फलते-फूलते और बेहतर करते हुए देखना चाहता हूँ। जब हम खराब नीतियों के कारण हारते हैं तो मुझे बहुत पीड़ा होती है।

मियाँदाद पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में 124 टेस्ट खेले। वह तीन बार राष्ट्रीय टीम के कोच बने लेकिन अधिकारियों और खिलाड़ियों के साथ मनमुटाव के कारण उन्हें हटा दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें