ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल जॉनसन को एबीसी के 2008 के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए मैकगिलव्रे पदक दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बाएँ हाथ के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और बल्लेबाज साइमन कैटिच को पछाड़कर सम्मान हासिल किया। उन्होंने पिछले साल 63 विकेट चटकाने के अलावा 22.5 की औसत से 360 रन भी बनाए।
मैकगिलव्रे पदक एबीसी रेडियो द्वारा हर वर्ष ऑस्ट्रेलिया के उस सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दिया जाता है जिसे कमेंटेटर्स चुनते हैं। यह पदक दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर एलन मैकगिलव्रे की याद में है।