डेक्कन चार्जर्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने शनिवार को यहां आईपीएल4 में पहली और इस ट्वेंटी-20 लीग में दूसरी हैट्रिक बनाई। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में छह गेंदबाज आठ अवसरों पर हैट्रिक बनाने में सफल रहे हैं।
मिश्रा से पहले युवराजसिंह के नाम पर आईपीएल में दो हैट्रिक का रिकॉर्ड दर्ज था। यह भी संयोग है कि इस सत्र से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले मिश्रा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ही हैट्रिक बनाई थी। उन्होंने आज रेयान मैकलॉरेन, मनदीपसिंह और रेयान हैरिस को लगातार गेंद पर आउट करके हैट्रिक बनाई।
मिश्रा ने बाद में कहा कि पहली हैट्रिक बेहतर थी। यह सूची में दूसरे नंबर पर दर्ज होगी। मैंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। आईपीएल में अब तक बनी आठ हैट्रिक का ब्यौरा इस प्रकार है-