मुंबई चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 के सेमीफाइनल में

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (23:06 IST)
वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद टोबेगो ने दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज को रोमांचक मैच में दो विकेट से हराकर चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अंतिम चार में स्थान बनाने की अपनी उम्मीदें कायम रखी। ग्रुप ए में त्रिनिदाद टोबेगो की इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

कोबराज ने चार विकेट पर 137 रन बनाए जबकि त्रिनिदाद टोबेगो ने आठवें नंबर के बल्लेबाज केवोन कूपर की नाबाद 25 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

त्रिनिदाद के इस जीत के बाद चार मैचों से चार अंक हो गए और उसे सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों के लिए न्यू साउथ वेल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। न्यू साउथ वेल्स के अभी चार और चेन्नई के दो अंक हैं।

मुंबई के चार मैचों में पांच अंक रहे और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। कोबराज चार मैचों में तीन अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

कोबराज ने डेन विलास (54) और ओवेस शाह (नाबाद 63) के अर्द्धशतकों से चार विकेट पर 137 रन बनाए। कोबराज की पारी में दहाई की संख्या में पहुंचने वाले यही दो बल्लेबाज थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।

विलास ने 44 गेंदों पर अपनी पारी में सात चौके लगाए जबकि शाह ने 50 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। त्रिनिदाद की तरफ से सैम्युअल बद्री, रवि रामपाल, सुनील नारायण और कूपर ने एक-एक विकेट लिया।

त्रिनिदाद के सात विकेट एक समय 18वें ओवर में 105 रन पर विकेट चुके थे लेकिन ऐसी नाजुक परिस्थितियों में कूपर ने सिर्फ 11 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 25 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

डेरेन ब्रावो ने 29, एड्रियन बराथ ने 16 और दिनेश रामदीन ने 24 रनों का योगदान दिया। कोबराज की तरफ से जस्टिन कैम्प ने 22 रन पर तीन विकेट और चार्ल लेंगवेल्ट ने 32 रन पर दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर : केप कोबराज चार विकेट पर 137 त्रिनिदाद टोबेगो 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें