मैचों के पक्ष में तेलंगाना समिति

गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (11:26 IST)
आईपीएल सीजन तीन के मैचों को हैदराबाद में कराने का सर्वदलीय तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने समर्थन किया है और उद्‍घाटन मैच के हैदराबाद की बजाय मुंबई में कराने के फैसले पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से पुनर्विचार करने को कहा है।

हालांकि तेलंगाना समर्थित एक समूह ने कहा है कि वह मैचों में व्यवधान डालेगा। जेएसी के संयोजक सी कोदंडराम ने एचसीए के अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा है कि वह अपने फैसले पर विचार करे और उद्‍घाटन मैच को हैदराबाद में कराए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें