मैडली करेंगे खिलाड़ियों की नीलामी

रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (15:03 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने पहले डीएलएफ आईपीएल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए ब्रिटेन के एक शीर्ष नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली की नियुक्ति की घोषणा की है।

आईपीएल के खिलाड़ियों की बोली बीस फरवरी को मुंबई में लगाई जाएगी। मैडली को अपने क्षेत्र में तीस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।

आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी ने दुनिया के श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के नीलामी के लिए मैडली की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आईपीएल से जुडे सभी फ्रैंचाइज और हमारे लिए यह एक यादगार पल होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें