मैथ्यू हेडन पहले टेस्ट से बाहर

गुरुवार, 22 मई 2008 (17:43 IST)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि हेडन चोट के कारण गुरुवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान माइकल क्लार्क व्यक्तिगत कारणों से पहले ही टीम में नहीं हैं।

अब हेडन की जगह साइमन कैटिच, फिल जैक्स के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएँगे। कैटिच की करीब तीन वर्ष बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि क्लार्क के विकल्प के तौर पर ब्रैड हौज को टीम में शामिल किया गया है और वह नंबर पाँच पर बल्लेबाजी करेंगे। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज दौरे में तीन टेस्ट, पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच तथा एक ट्‍वेंटी-20 मैच खेलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें