आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी बीसीसीआई पर जमकर बरसे। उन्होंने बीसीसीआई के इस बयान को खारिज किया है कि श्रीलंका में होने वाली आगामी प्रीमियर लीग के आयोजन में उनका हाथ हो सकता है। बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को इस लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है।
मोदी ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा, 'लगता है कि किसी भी चीज का विरोध करने का यही तरीका बचा है कि यह कह दिया जाए कि ललित मोदी इससे जुड़ा है। यह देखकर अच्छा लगा कि मेरे नाम के उल्लेख भर से उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि चंद रीढहीन लोग खेल को चला रहे हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि क्या करना है। उन्होंने कभी काम किया ही नहीं। मैंने ही उनके लिए हमेशा काम किया है।'
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई के अपने खिलाड़ियों को श्रीलंकाई लीग में भाग लेने से मना करने का कारण यह है कि बोर्ड का मानना है कि लीग के आयोजन में मोदी का हाथ है।
मोदी ने कहा 'ऐसा लगता है कि बीसीसीआई में बैठे लोगों को पता ही नहीं है कि विश्व क्रिकेट में क्या हो रहा है। वे अपनी परछाई से बाहर नहीं निकल सकते।'
आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने कहा है कि लीग का आयोजन श्रीलंका क्रिकेट की ओर से एक निजी इकाई द्वारा किए जाने के कारण उसने अपने खिलाड़ियों को इसमें खेलने की अनुमति नहीं दी। श्रीलंका क्रिकेट ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा कि लीग का आयोजन वह ही कर रहा है। (भाषा)