सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की नाटकीय हार से तमतमाए पूर्व क्रिकेटरों ने कप्तान मोहम्मद यूसुफ, कोच इंतिखाब आलम और पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट की बर्खास्तगी की माँग की है।
सिडनी टेस्ट में 36 रनों से हार का असर यह है कि राष्ट्रपति कार्यालय से प्रवक्ता को बयान जारी करके सभी से अमन और चैन बनाए रखने की अपील करनी पड़ी।
इस अपील का हालाँकि इंजमाम उल हक, आमिर सोहेल, मोईन खान और रशीद लतीफ जैसे पूर्व क्रिकेटरों पर कोई असर नहीं हुआ, जिन्होंने कोच और कप्तान को हटाने की माँग की है।
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा कि पहले तीन दिन जीत की दहलीज पर रहने के बाद इस तरह हारना शर्मनाक है, लिहाजा यूसुफ से कप्तानी छीन लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट और समूचे टीम प्रबंधन का मजाक बना है। कप्तान को इसकी सजा मिलनी चाहिए। पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा कि यूसुफ और आलम दोनों इस हार के लिए कसूरवार हैं।
उन्होंने कहा कि क्या हुआ, पता नहीं, लेकिन यदि यूसुफ की रणनीति गलत थी तो कोच इंतिखाब आलम को उन्हें इसमें बदलाव के लिए संदेश भेजना चाहिए था। (भाषा)