रणजी फाइनल : मुंबई टीम में बदलाव नहीं

गुरुवार, 7 जनवरी 2010 (19:00 IST)
39वें रणजी ट्रॉफी खिताब पर नजरें गड़ाने वाले गत चैम्पियन मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ 11 से 15 जनवरी तक होने वाले फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। छह बार खिताब जीत चुके कर्नाटक ने 1998-99 के बाद ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।

बीसीसीआई ने एस रमेश को मैच रैफरी नियुक्त किया है। आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पेनल के सदस्य अमीष साहेबा और संजय हजारे मैदानी अंपायर होंगे जबकि एस रवि तीसरे अंपायर रहेंगे।

मुंबई टीम- वसीम जाफर (कप्तान), अजित अगरकर, रमेश पोवार, प्रफुल्ल वाघेला, साहिल कुकरेजा, अजिंक्य रहाणे, प्रशांत नाईक, उस्मान मालवी, विनायक सामंत, धवल कुलकर्णी, सुशांत मराठे, ओंकार खानविलकर, आविष्कार साल्वी, इकबाल अब्दुल्ला, अभिषेक नायर। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें