वेस्टइंडीज के नए कप्तान रामनरेश सरवन ने कैरेबियाई क्रिकेट के व्यापक हित में बोर्ड के अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच बेहतर आपसी समझ की अपील की है।
सरवन ने एक कैरेबियाई चैनल से कहा कि यदि टीम के सदस्य और अधिकारी तालमेल के साथ काम करें तो इंग्लैंड का दो माह का लंबा दौरा इंडीज क्रिकेट के पुर्नत्थान के लिए निर्णायक होगा।
उन्होंने कहा हम जानते हैं कि हमारे सामने क्या लक्ष्य है और यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम टीम के रूप में एकसाथ रहें और एक दूसरे की मदद करें।
हम जानते हैं कि यह मुश्किल होगा, लेकिन यदि हमें टीम, प्रबंधन स्टाफ और प्रशासकों का पूरा समर्थन मिलता है तो इससे काम अधिक आसान हो जाएगा, इसलिए मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए इस समर्थन की अपेक्षा रखता हूँ।
सरवन ने भरोसा जताया कि खिलाड़ी सही रवैया प्रदर्शित करेंगे और विश्व रिकॉर्डधारी ब्रायन लारा के 'वन मैन शो' के बजाय टीम खेल की संस्कृति को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कप्तानी का मतलब है कि मुझे अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। यह एक मौका है और मैं इसका बेहतरीन इस्तेमाल करने की कोशिश करूँगा।