रिपोर्ट बनाते समय दबाव में थे नानावटी

मंगलवार, 13 मई 2008 (13:45 IST)
बीसीसीआई के आयुक्त सुधीर नानावटी ने हरभजन सिंह और एस. श्रीसथ के बीच थप्पड़ विवाद की जाँच की रिपोर्ट समाप्त करने के बाद कहा कि वे इसे बनाते समय दबाव में थे।

नानावटी अपनी अंतिम रिपोर्ट बीसीसीआई को मुंबई में सौंपेंगे। उन्होंने कहा मैं इस मुद्दे के कारण दबाव में था और क्योंकि जाँच वाला मामला काफी संवेदनशील था, इतनी नजरें मुझ पर टिकी हुई हैं, मैं इसमें कोई भी गलती नहीं कर सकता।

उन्होंने 14 पन्ने की रिपोर्ट बनाई है जिसमें 10 पेज की प्रस्तावना है। बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार पढ़ने के बाद इसे बीसीसीआई अनुशासनात्मक समिति को देंगे। इसके बाद समिति खिलाड़ी को दोषी पाए जाने पर सजा की मियाद पर फैसला करेगी।

उन्होंने कहा रिपोर्ट बनाते समय मैं काफी सतर्क था। मैंने प्रत्येक शब्द सावधानी से लिखा है। मैं इस रिपोर्ट में हर वाक्य की व्याख्या नहीं कर सकता।

वेबदुनिया पर पढ़ें