रैना के वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे

मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (11:34 IST)
मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने यहाँ बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम लीग मैच में नाबाद 18 रन की पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में दो हजार रन पूरे किए। इस पारी के दौरान रैना ने 17 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में दो हजार रन का आँकड़ा छू लिया।

बाएँ हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज के नाम पर अब 86 मैचों में दो शतक और 14 अर्द्धशतक की मदद से 36.38 की औसत से 2001 रन दर्ज हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें