लूट्स बोसमैन पर आरोप

गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (18:15 IST)
चोटिल होने के कारण ट्वेंटी-20 विश्व कप से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लूट्स बोसमैन पर क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि बोसमैन एक समाचार पत्र में प्रका‍शित रिपोर्ट के सिलसिले में जल्द ही अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पेश होंगे। उन्हें कई नियमों का उल्लंघन करने के अलावा सीएसए को बताए बिना मीडिया से बात करने के आरोप भी झेलने पड़ सकते हैं।

उनकी टिप्पणी को सामान्य रूप में खेल को नुकसान पहुँचाने और टीम चयन की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले दो सप्ताह में बोसमैन दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पेश होना पड़ेगा।

इससे पहले विकेटकीपर मार्क बॉउचर भी जैक्स कैलिस को ट्वेंटी-20 कप की टीम में शामिल न करने की आलोचना करने के कारण समिति के सामने पेश हो चुके हैं।

बाउचर पर जिम्बॉब्वे के खिलाफ हाल में खेले गए एक दिवसीय मैचों की मैच शुल्क का 50 प्रतिशत जुर्माना किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें