शेन वार्न ने भले ही मौजूदा आईपीएल सत्र के बाद संन्यास का फैसला ले लिया हो, लेकिन राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी शेन वॉटसन का मानना है कि 41 वर्षीय यह स्पिनर यदि चाहे तो अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बना सकता है।
PTI
FILE
अपने सुनहरे अंतरराष्ट्रीय करियर में 293 वनडे और 708 टेस्ट विकेट लेने वाले वार्न शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप से विदा लेंगे।
वॉटसन ने ‘द ऐज’ से कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाना कठिन होता है लेकिन वार्न जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे विश्व क्रिकेट पर अभी भी दबदबा बना सकते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ करीब एक साल गेंदबाजी नहीं करने के बाद भी वे इतनी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसा करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में यदि वे संन्यास का फैसला बदल दें तो भी कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं। वैसे वे अपना फैसला बदलेंगे नहीं।’’ (भाषा)