विकल्प तलाश रहा है पीसीबी

गुरुवार, 11 दिसंबर 2008 (18:23 IST)
भारतीय टीम का अगले साल पाकिस्तान दौरा मुमकिन नहीं देख क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के लिए अन्य अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं की संभावना तलाशना शुरू कर दी है।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा हम दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। हम अपनी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले बिना नहीं रख सकते।

अन्य विकल्पों के बारे में तफ्सील से बताये बगैर अल्ताफ ने कहा कि केपटाउन में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की बैठक काफी फायदेमंद रही। उन्होंने कहा यह अच्छा मंच था, जहाँ हमने अन्य बोर्ड अधिकारियों से बात की। देखते हैं कि क्या होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें