विश्राम से एशेज की तैयारी में मदद मिलेगी-ली

मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (11:32 IST)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि टखने के ऑपरेशन के कारण पाँच महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने से उन्हें एशेज श्रृंखला के लिए अच्छी तरह तैयार होने में मदद मिलेगी।

ली ने कहा कि यह क्रिकेट से इतर समय बिताने का मौका है। यह पूरी तरह फिट होने और शरीर को सही ढर्रे पर लाने का समय है जिससे मैं भविष्य में अधिक क्रिकेट खेल पाऊँ।

उन्होंने कहा कि कोई भी चीज किसी कारण से होती और मुझे लगता है कि मैं इसे अपनी शरीर को सही ढर्रे पर लाने की चुनौती और अवसर मानता हूँ। मुझे जितना मजबूत होना चाहिए अभी मैं शायद उतना नहीं हूँ और मुझे जिस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए शायद मैं उस तरह से नहीं कर रहा था।

ली भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान जूझते रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबोर्न में पहले टेस्ट मैच के दौरान उनका पाँव चोटिल हो गया जिसके कारण वे दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा पाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें