युवा खिलाड़ियों से भरी श्रीलंकाई टीम ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान शेन वॉर्न की स्टार सुसज्जित टीम ऑल स्टार्स को 16 रन से शिकस्त दी।
इस पाँच ओवर के टूर्नामेंट में आल स्टार्स टीम में कप्तान शेर्न वॉर्न, ब्रायन लारा, ग्लेन मैग्राथ और अनिल कुम्बले जैसे स्टार शामिल थे। इन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
लेकिन श्रीलंका के युवाओं ने आठ गेंद के पाँच ओवरों के टूर्नामेंट में तीन विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में शेन वॉर्न की टीम 111 रन ही बना सकी और उसे 16 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
स्टार सुसज्जित टीम में जिम्बॉब्वे के हीथ स्ट्रीक इंग्लैंड के गैरेंट जोंस और न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन भी शामिल थे। मैकमिलन ने को उनकी धुआँधार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। हालाँकि वह फाइनल में शून्य पर ही आउट हो गए।
श्रीलंका के स्टार कप्तान इंदिका डे सरम रहे, जिन्होंने सिक्सेस के नियमों के अंतर्गत फाइनल में 40 रन का स्कोर बनाया। वह 32 रन पर रिटायर्ड होने के बाद क्रीज पर उतरे और यह पारी खेली।