वॉर्न के बंगले की कीमत 1 करोड़ डॉलर

सोमवार, 4 जून 2007 (07:06 IST)
अपनी पत्नी के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने विक्टोरिया के मिडिल क्रीसेंट में छह बेडरूम वाले अपने भव्य बंगले को 1 करोड़ डॉलर में बेचने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

वॉर्न अपनी पत्नी सिमोन कालाहन और तीन बच्चों के साथ इस समय ब्रिटेन में हैं। वे अपने संबंधों की नई शुरुआत करना चाहते हैं और 2970 वर्ग मीटर का यह बंगला बेच देंगे।

इस बंगले में छह बेडरूम के अलावा चार बाथरूम, दो स्टडी, एक बार और दूधिया रोशनी के इंतजाम के साथ टेनिस कोर्ट है।

वॉर्न के प्रोपर्टी एजेंट जोनाथन डिक्सन ने कहा कि कई लोगों ने यह बंगला खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हम इन सबके बारे में जार्ँच करने के बाद योग्य लोगों को ही बंगला दिखाएँगे।

सिमोन इस बंगले के नजदीक 20 लाख डॉलर की लागत से नजदीक में जो मकान बना रही हैं। उसे नहीं बेचा जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार वॉर्न नजदीक में ही एक और मकान खरीदना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें