बेंगलुरु। रवि समर्थ, करुण नायर और मनीष पांडे की बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद से रणजी चैंपियन कर्नाटक ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां अपनी कुल बढ़त 321 रन पर पहुंचा दी।
कर्नाटक ने सुबह बिना किसी नुकसान के 39 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन की समाप्ति तक अपना स्कोर छह विकेट पर 341 रन तक पहुंचाया। उसने पहली पारी में 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में शेष भारत ने 264 रन बनाकर 20 रन की बढ़त हासिल की थी।
सलामी बल्लेबाज समर्थ ने 81 रन की बनाए जबकि नायर ने भी 80 रन का उपयोगी योगदान दिया। पांडे अब भी 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान आर विनय कुमार 28 रन बनाकर क्रीज हैं। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।
सुबह कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (28) का विकेट जल्दी गंवा दिया। अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे अभिषेक रेड्डी (31) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए जबकि रॉबिन उथप्पा (6) लगातार दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। इससे कर्नाटक का स्कोर तीन विकेट पर 121 रन हो गया।
पहली पारी में छह विकेट लेने वाले वरुण आरोन ने अग्रवाल और उथप्पा के विकेट लिए जबकि रेड्डी को प्रज्ञान ओझा ने पगबाधा आउट किया। नायर ने अपनी 123 गेंद की पारी में 12 चौके लगाये जबकि पांडे ने अब तक 121 गेंदों का सामना किया है, जिसमें आठ चौके शामिल हैं।
विनय कुमार ने ऐसे समय पर क्रीज पर कदम रखा जबकि कर्नाटक ने एक रन के अंदर दो विकेट गंवा दिये थे। उन्होंने हालांकि पांडे का अच्छा साथ देकर शेष भारत को दिन के आखिर में वापसी नहीं करने दी।
शेष भारत की तरफ से आरोन ने 85 रन देकर दो और प्रज्ञान ओझा ने 93 रन देकर दो विकेट लिए हैं। ठाकुर और रिषि धवन ने एक एक विकेट लिया है। (भाषा)