शोएब मामले पर लॉसन की सफाई

सोमवार, 7 अप्रैल 2008 (19:03 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ज्योफ लॉसन ने शोएब अख्तर मामले में अपने प्रेस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सामने सफाई पेश की है।

पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कल इस बात का खुलासा किया कि कोच ने शोएब मामले पर मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नगमी के समक्ष अपना पक्ष रखा।

नसीम ने 'डान' से कहा कि पीसीबी किसी भी अनुबंधित क्रिकेटर अथवा अधिकारी को इस मामले पर टिप्पणी करने की अनुमति नहीं देता है क्योंकि हमने शोएब को अपीलीय पंचाट के सामने अपना बचाव करने का मौका देने का फैसला किया है।

इससे पहले गत मंगलवार को पीसीबी ने अनुशासनहीनता एवं खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर पाँच वर्षों का प्रतिबंध लगा दिया था। बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ शोएब ने अपीलीय पंचाट में गुहार लगाई है, जिसका गठन किया जाना अभी बाकी है।

अशरफ ने कहा कि मैं सोमवार अथवा मंगलवार को सदस्यों के नामों की घोषणा करूँगा, जिसमें एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और एक पूर्व न्यायाधीश शामिल होंगे।

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि खराब प्रदर्शन करने के एवज में भारत और दक्षिण अफ्रीका में पैसे मिलने के प्रस्ताव संबंधी आरोपों के मामले में शोएब अख्तर से पूछताछ करने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के अधिकारी पाकिस्तान आएँगे।

रिपोर्ट के मुताबिक इकाई ने पाकिस्तान के मैनेजर तलत अली मलिक और क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान से संपर्क किया है कि शोएब ने ऐसे प्रस्तावों के बारे में उन्हें सूचित किया था अथवा नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें