श्रीनिवासन दोबारा टीएनसीए के अध्यक्ष

सोमवार, 2 जुलाई 2007 (14:08 IST)
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन को सर्वसम्मति से दोबारा तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) का अध्यक्ष चुन लिया गया।

टीएनसीए की 77वीं वार्षिक आम सभा की यहाँ के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई बैठक में श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद पर चुना गया। उनके अलावा टीएनसीए के संयुक्त सचिव केएस विश्वनाथन को सर्वसम्मति से नया सचिव निर्वाचित किया गया।

निवर्तमान सचिव सीआर विजयराघवन को संस्था का उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि 143 मत पाकर जी. नटराजन संयुक्त सचिव चुने गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें