श्रीलंकाई स्पिनरों से सीख रहे हैं अश्विन

बुधवार, 18 जून 2014 (14:54 IST)
FILE
मुंबई। इंग्लैंड में आगामी टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला की तैयारियों में जुटे ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने कहा है कि वे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला पर नजर रखे हुए हैं और श्रीलंकाई स्पिनरों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं।

अश्विन ने मंगलवार को यहां ‘जिलेट’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा क‍ि मैं श्रीलंका और इंग्लैंड की श्रृंखला बहुत ध्यान से देख रहा हूं और यह गौर करने का प्रयास कर रहा हूं कि क्या मैं श्रीलंका के खेल से कुछ फायदा उठा सकता हूं।

श्रीलंका उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों के संदर्भ में काफी हद तक हमारे जैसा ही है इसलिए मैं उनसे सीखने का प्रयास कर रहा हूं।

उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ड्रॉ हुए मैच के बारे में कहा क‍ि पिछला टेस्ट मैच अच्छा रहा और मैंने देखा कि (रंगना) हेराथ ने किस तरह की गेंदबाजी की ताकि इससे मैं कुछ सीख सकूं।

अश्विन ने कहा क‍ि श्रीलंका के पास अच्छे तेज गेंदबाज और अच्छा बल्लेबाजी क्रम है इसलिए आप नहीं बता सकते कि इंग्लैंड की हमारे खिलाफ रणनीति क्या होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें