भारत के खेलमंत्री एमएस गिल द्वारा यह कहे जाने के बाद कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट तथा वन-डे श्रृंखला खेलने पर विचार कर सकता है।
भारतीय टीम को जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करना है। पीसीबी के सूत्रों ने 'द न्यूज' को बताया कि यदि धोनी की टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो पीसीबी के पास अपने घर या श्रीलंकाई धरती पर श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला खेलने का विकल्प बचेगा। अन्य कोई टेस्ट मैच खेलने वाली टीम जनवरी-फरवरी में खाली नहीं है। वैसे पीसीबी के अधिकारी अभी भी यह उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम खेलने आए।
पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ के अनुसार अभी भारत के खिलाफ श्रृंखला रद्द नहीं हुई है और इसके बारे में अंतिम निर्णय मिलने के बाद ही विकल्प पर विचार किया जाएगा।
तय कार्यक्रमानुसार भारत का 6 सप्ताह का पाकिस्तान दौरा 4 जनवरी से प्रारंभ होने वाला था, लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति बदल गई। भारत सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया।
अल्ताफ ने कहा कि 2004 में स्थिति ज्यादा तनावपूर्ण थी, लेकिन राजनीति की वजह से श्रृंखला बच पाई थी और टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था। (नईदुनिया)