सचिन तेंडुलकर का लंदन में ऑपरेशन करने वाले मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन एंड्रयू वॉलेस ने कहा कि यह मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर अपने कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।
डॉ. वॉलेस ने कहा कि सचिन की कंधे की परेशानी पूरी तरह ठीक हो चुकी है। उनकी रिकवरी वाकई बहुत अच्छी रही और वह लंबे समय तक खेल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उनके कंधे की चोट बहुत जटिल थी। बीसीसीआई के फिजियो जॉन ग्लोस्टर के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से उन्हें बहुत फायदा हुआ।
लंदन में सचिन के कंधे का ऑपरेशन करने वाले डॉ. वालेस ने कहा कि मैंने सचिन को 32 गेंदों पर 57 रन बनाते हुए देखा है। वे अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और अब उन्हें कंधे की वजह से कोई तकलीफ नहीं है।