शतकों के शहंशाह सचिन तेंडुलकर ने धुंध की सफेद चादर को चीरकर कुछ समय के लिए दर्शन देने वाले सूर्यदेव का सोमवार को यहाँ अपने 44वाँ टेस्ट सैकड़े से स्वागत किया जबकि भारतीय गेंदबाजों ने भी इस बीच बांग्लादेश के तीन विकेट निकालकर टीम को पहले टेस्ट मैच में वापसी दिलाई।
खराब मौसम के कारण सुबह खेल डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ जबकि लगभग आधे घंटे पहले लिए गए चाय के विश्राम के बाद भी खेल नहीं हो पाया। इस तरह से दिन भर में लगभग सवा चार घंटे का खेल धुंध के नाम चढ़ गया।
तेंडुलकर के लिए हालाँकि 44वाँ टेस्ट शतक जड़ने के लिए यह पर्याप्त समय था। वह आखिर में 105 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ‘साधारण’ बांग्लादेश के खिलाफ अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर 243 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से शहादत हुसैन और साकिब अल हसन दोनों ने समान रूप से पाँच- पाँच विकेट लिए।
भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और दस गेंद के अंदर उसके तीन विकेट निकालकर भारत को वापसी दिलाई। खराब रोशनी के कारण जब अंपायरों ने खेल समाप्त करने की घोषणा की तब बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 59 रन बनाए थे। जहीर खान ने अब तक दो जबकि ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।
पिछले दो दिन में खराब मौसम के कारण अब तक लगभग साढ़े पाँच घंटे का खेल नहीं हो पाया। इसकी भरपाई के लिए मंगलवार की सुबह नौ बजे से खेल शुरू होगा। (भाषा)