इंडियन क्रिकेट लीग में सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला शान पोलाक का मानना है कि सचिन की वजह से उनकी टीम को दर्शकों का अपार समर्थन और प्यार मिलेगा।
पोलाक ने डरबन से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा कि भारतीय दर्शक अपनी टीम और सचिन के दीवाने हैं। सभी की नजरें उन्हीं पर होती हैं। टीम में उनके होने से हमें दर्शकों का बेपनाह प्यार मिलेगा।
आईपीएल खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे इसका इंतजार है। मेरे लिए यह नया अनुभव है। अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों और स्थानीय प्रतिभाओं के साथ खेलना रोचक होगा।
पोलाक ने कहा कि मुंबई पहुँचने पर वे तेंडुलकर से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला है। भारत पहुँचने के बाद पहले मैच से पूर्व हमारे पास एक हफ्ते का समय है। उसी दौरान मैं उनसे बात करूँगा।
पता नहीं उनकी चोट का क्या हाल है। उम्मीद है कि वे पहला मैच खेल सकेंगे। मुंबई इंडियंस का पहला मैच 20 अप्रैल को बेंगलुरु रायल चैलेंजर्स से है।
पोलाक ने इन आशंकाओं को खारिज किया कि गर्म मौसम का उनके खेल पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका में ऐसे मौसम में खेलने के आदी हैं।