सचिन तेंदुलकर विजडन के कवर पर

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014 (09:54 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारत रत्न से सम्मानित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की बाइबल माने जाने वाली विजडन के क्रिकेटर्स आल्मनैक के कवर पर जगह मिली है।

सचिन इस आल्मनैक के कवर पर जगह पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। विजडन क्रिकेटर्स आल्मनैक ब्रिटेन की एक क्रिकेट रेफरेस बुक है जो हर साल प्रकाशित होती है।

आल्मनैक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दस अप्रैल को लंदन में प्रकाशित होने वाले 151वे संस्करण के कवर पर सचिन की तस्वीर होगी।

इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वान साल 2003 मे विजडन क्रिकेटर्स आल्मनैक के कवर पर जगह पाने वाले पहले क्रिकेटर थे। सचिन ने पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है।

सचिन ने रिकॉर्ड 200 टेस्टों में सबसे अधिक 15921 रन बनाए है जिनमे रिकॉर्ड 51 शतक शामिल है। वनडे में भी उनके नाम 18426 रन है जिनमें 49 शतक शामिल है। सचिन को क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए हाल में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें