दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में 15 हजार रन पूरे करने के बाद मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने 13वीं बार 'मैन ऑफ द सिरीज' पुरस्कार भी अपनी झोली में डाला जो एक रिकॉर्ड है।
तेंडुलकर ने 66.66 के औसत से 200 रन बनाए और 13वीं बार 'मैन ऑफ द सिरीज' रहे। यह एक दिवसीय मैचों में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी लिए।
तेंडुलकरका कैच लेने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर वनडे में 350 विकेट लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। उन्होंने 250 मैच में 369 खिलाड़ियों को आउट किया, जिसमें से 351 उन्होंने कैच और 18 स्टंप आउट किए।
अंतिम वनडे में 61 रन की नाबाद पारी खेलकर अहम भूमिका निभाने वाले युवराजसिंह को 14वीं बार 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने 121 के औसत से 121 रन बनाए। उन्होंने अपना 28वाँ अर्धशतक भी पूरा किया।
भारत ने पहली बार एशिया से बाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में छह विकेट से जीत दर्ज की। सौरव गांगुली ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साढ़े तीन साल बाद एक से ज्यादा विकेट हासिल किए।
यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्कोर भी है। उन्होंने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। इससे पहले 2003 में ढाका में उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट लिए थे।