सचिन-सहवाग वनडे टीम में वापसी को तैयार

मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (13:09 IST)
राष्ट्रीय चयनकर्ता यहाँ इंग्लैंड के खिलाफ 14 नवंबर से राजकोट में शुरू होने वाली सात मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे, जिसमें सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग वनडे टीम में वापसी को तैयार हैं क्योंकि ये दोनों श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला नहीं खेले थे।

उम्मीद है कि चयनकर्ता महेंद्रसिंह धोनी की अगुवाई वाली उसी टीम को चुनेंगे जिसने अगस्त के अंत में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में उसकी सरजमीं पर 3-2 से जीत दर्ज की थी। अनिल कुंबले के संन्यास के बाद धोनी अब टेस्ट टीम के भी नियमित कप्तान बन गए हैं।

घरेलू चैलेंजर श्रृंखला में खेलने वाले युवराजसिंह, युवा सुरेश रैना और रोहित शर्मा इस समय अपने अपने राज्यों की टीमों के साथ मौजूदा रणजी ट्राफी चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर में वापसी के लिए बेताब होंगे।

ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले वनडे विशेषज्ञ प्रवीण कुमार और इरफान पठान भी दिल्ली के युवा विराट कोहली के साथ टीम में वापसी को तैयार हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा बने सुब्रमण्यम बद्रीनाथ हालाँकि शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन उनके भी वनडे टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे जहीर खान को अगर आराम देने का फैसला नहीं करते हैं तो वे तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जिसमें मुनाफ पटेल और रुद्रप्रतापसिंह उनका साथ निभाएँगे।

हरभजनसिंह स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे और यह देखना बाकी होगा कि दूसरे छोर पर उनका साथ निभाने का दावेदार कौन बनता है। प्रज्ञान ओझा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रभावित करने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला में से इसका चयन किया जा सकता है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में शानदार फार्म में चल रहे गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं, क्योंकि आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्राड द्वारा उन पर लगाए एक टेस्ट मैच के प्रतिबंध की अपील के खिलाफ फैसला अभी लंबित है। गंभीर पर दिल्ली में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर शेन वाटसन को कोहनी मारने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।

आईसीसी को अभी फैसला करना बाकी है कि दक्षिण अफ्रीका के जस्टिस एलबी साच उनकी अपील पर सुनवाई कब करेंगे। जब तक उनकी सुनवाई पर फैसला नहीं हो जाता तब तक उन्हें खेलने की अनुमति है।

वेबदुनिया पर पढ़ें