राष्ट्रीय क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली को अपने मौजूदा खाली समय में अंडर-17 खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव और हुनर को बाँटना चाहिए।
कपिल यहाँ अंडर-17 क्रिकेटरों के 45 दिन के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस बारे में एक प्रस्ताव भेजेंगे।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं होने के कारण सचिन और सौरव इन दिनों फुर्सत में हैं। कपिल ने कहा इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के सिखाए गुरु नौजवानों के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। हम इरफान पठान हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ की सेवाएँ लेने के लिए भी बीसीसीआई से संपर्क करेंगे।
पूर्व धुरंधर हरफनमौला कपिल ने शिविर में शामिल 25 खिलाड़ियों से कहा कि वे इस मौके का इस्तेमाल मैदान पर अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए करें।
उन्होंने कहा कि हम अपनी कमजोरियों की वजह से ही इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। खिलाड़ी को कुछ कर गुजरने के पक्के इरादे के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। तभी वह अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकेगा।
एनसीए के निदेशक शिवलाल यादव ने कहा कि इस साल से पाँच क्षेत्रीय एकैडमियों के गठन का प्रस्ताव है, जिनमें 100 से ज्यादा अंडर 15 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।