सीए दो वनडे श्रृंखलाएँ आयोजित करेगा

मंगलवार, 20 मई 2008 (21:48 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित 2008-09 सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पारंपरिक एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला की जगह पाँच मैचों की दो वनडे श्रृंखलाएँ आयोजित करेगा।

त्रिकोणीय श्रृंखला को इसके लंबे कार्यक्रम के कारण खत्म कर दिया गया क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती थी तो दर्शकों की रुचि श्रृंखला में काफी कम हो जाती थी।

सीए ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया अब पाँच मैचों की दो अलग-अलग कामनवैल्थ बैंक श्रृंखला खेलेगा। वह जनवरी में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा जबकि इसके बाद वह फरवरी में चैपल हैडली ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि अब नए प्रारूप के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया कॉमनवैल्थ बैंक सिरीज के सभी मैचों में खेलेगा। टीम इसके अलावा नवंबर, दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर- जनवरी में तीन टेस्ट खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ट्वेंटी-20 मैच भी खेलना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें