स्ट्रॉस संभालेंगे इंग्लैंड टीम की कमान

गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (10:32 IST)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केविन पीटरसन के कप्तानी छोड़ देने के बाद सलामी बल्लेबाज एंड्र्यू स्ट्रॉस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। टीम के प्रमुख कोच पीटर मूर्स ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कप्तान और कोच के इस इस्तीफे से टीम संकट में पड़ गई है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस ने एक बयान जारी कर कहा कि अगले महीने वेस्टइंडीज जाने वाली टीम की अगुवाई करने के लिए स्ट्रॉस ने अपनी सहमति जता दी है। इससे पहले पूर्व कप्तान माइकल वान के घायल होने पर स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

मौरिस ने कहा कि आपसी संबंधों में खटास आने के बाद ही पीटरसन और मूर्स ने इस्तीफा दिया है। दोनों के बीच खराब संबंधों को लेकर ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच एकजुटता रखना मुश्किल था। इंग्लैंड को अगर कैरेबियाई श्रृंखला आईसीसी मुकाबले और एशेज श्रृंखला जीतना है तो ड्रेसिंग रूम की एकता महत्वपूर्ण है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पीटरसन और मूर्स का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कोच और कप्तान के बीच तकरार के सार्वजनिक होने से नाराज ईसीबी ने दोनों को फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें