पैर के अँगूठे में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेलने वाले भारत के ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने गुरुवार से यहाँ शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए आज खुद को पूरी तरह से फिट घोषित किया।
वीसीए के पुराने स्टेडियम में अभ्यास के बाद हरभजन ने कहा मैं पूरी तरह फिट हूँ। हरभजन ने कहा कि पूरी टीम यहाँ जीतकर टेस्ट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम करने को बेताब है और अनिल कुंबले व सौरव गांगुली के संन्यास के कारण अपना ध्यान नहीं भटकने देगी।
उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान यहाँ टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला 2-0 से जीतने पर टिका है। हम सब नए स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। हम कल वहाँ जाकर अभ्यास करना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में तीसरे टेस्ट में कुंबले के संन्यास के बाद उनकी और इस दिग्गज लेग स्पिनर की जोड़ी टूटने के बारे में हरभजन ने कहा कि उन्हें अपने पुराने साथी की कमी खलेगी, जिसने 600 से अधिक टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा मैंने हमेशा अनिल भाई के साथ गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। वह महान गेंदबाज हैं। निश्चित तौर पर मुझे उनकी कमी खलेगी। लेकिन मैं सुनिश्चित हूँ कि जो भी उनकी जगह लेगा वह अच्छा होगा और समय के साथ अच्छा प्रदर्शन करेगा।
गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के बारे में पूछने पर हरभजन ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण मैच होगा और पूरी टीम अच्छा क्रिकेट खेलकर इसे जीतने को बेताब है।
हरभजन ने कहा कि हमारे लिए यह काफी अहम मैच है। हम सभी शीर्ष स्तरीय क्रिकेट खेलना और इस मैच व श्रृंखला को 2-0 से जीतना चाहते हैं। हम नए विकेट और स्टेडियम को लेकर चिंतित नहीं है।
इस ऑफ स्पिनर ने बताया कि तेज गेंदबाज जहीर खान और गांगुली ने आज अभ्यास नहीं किया और टीम होटल में आराम किया। उन्होंने कहा कि वे आराम करना चाहते थे क्योंकि वे थके हुए थे।
जालंधर के इस क्रिकेटर ने कहा कि सिरीज के बाद टीम को कुंबले और गांगुली की कमी खलेगी और दोनों की जगह भरना आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जिस भी युवा को उनकी जगह चुना जाएगा, उसे खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।