हर्जाना माँगेंगी ऑस्ट्रेलियाई टीमें

चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के रद्द होने की वजह से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया तथा विक्टोरिया को नुकसान हुआ है और ये टीमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से करीब ६ लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के हर्जाने की माँग करेगी।

चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया और यह लीग अब अक्टूबर 2009 से प्रारंभ होगी। इस स्पर्धा के लिए सभी टीमों को पुनः पात्रता हासिल करना होगी। इस लीग में 60 लाख डॉलर पुरस्कार राशि के लिए 8 टीमें होड़ में थी। मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमलों की वजह से इस स्पर्धा को पहले स्थगित किया गया था और फिर रद्द कर दिया गया। (नईदुनिया)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पात्रता हासिल कर चुकी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया टीम प्रबंधन का मानना है कि उन्होंने इसकी तैयारी पर 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च कर दिए थे और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर वे लाखों डॉलर इनामी राशि हासिल कर सकते थे।

विक्टोरिया के मुख्य कार्यकारी टोनी डोडेमेड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हर्जाने की बात करना न्यायसंगत होगा, क्योंकि वह इस लीग के तीन संस्थापक बोर्ड में से एक है। इसमें शुद्ध रूप से पैसा जुड़ा हुआ है। हमारी स्पर्धा का भागीदारी शुल्क, न्यूनतम पुरस्कार राशि तथा प्रायोजन से मिलनी वाली राशि मिलाकर करीब 6 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें